Dr. Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban Yojana -किसानों के लिये डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर कृषि स्वावलंबन योजना

Government Scheme : किसानों के लिये डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर कृषि स्वावलंबन योजना ! – Dr. Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban Yojana

क्या है पात्रता, किसे मिल सकता है लाभ, कीतनी मिलेगी अनुदान कि राशी ?

डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के तहत सोलापुर जिले में वर्ष 2022-23 में 518 हितग्राहियों को लाभ दिया गया है.

जिला परिषद कृषि विकास अधिकारी परमेश्वर वाघमोड़े के अनुसार अनुदान के रूप में 4 करोड़ 43 लाख रुपये की राशि दी गयी है.

राज्य प्रवर्तित योजनान्तर्गत नये कुएं के लिये 2 लाख 50 हजार रुपये, खेत की प्लास्टिक लाइनिंग के लिये एक लाख रुपये, पुराने कुओं की मरम्मत के लिये 50 हजार रुपये, कुएं में बोरिंग एवं पम्प सेट के लिये 20-20 हजार रुपये, बिजली कनेक्शन के लिए 10 हजार, और सूक्ष्म सिंचाई सेट के तहत ड्रिप भी सिंचाई सेट के लिए 50,000 रुपये और ठंढ सिंचाई सेट के लिए 25,000 रुपये तक सब्सिडी का वितरण किया जाता है.

Dr. Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban Yojana
Dr. Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban Yojana

योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अनुसूचित जाति या नव-बौद्ध संवर्ग का होना चाहिए. कृषक के पक्ष में न्यूनतम 0.20 हेक्टर एवं अधिकतम 6 हेक्टर भूमि सीमित होनी चाहिए. नए कुएं से कम से कम 0.40 हेक्टर को ही लाभ होगा स्वयं के नाम या संयुक्त परिवार की सामूहिक भूमि होनी चाहिए.

नए कुओं के अलावा, अन्य घटकों का लाभ उठाने के लिए कम से कम 0.20 हेक्टर कृषि भूमि होनी चाहिए. वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. गरीबी रेखा से नीचे के हितग्राहियों को प्रथम प्राथमिकता दी जायेगी.

प्रस्तावित कुएं के 500 फीट के दायरे में कोई अन्य कुआं नहीं होना चाहिये. भूजल सर्वेक्षक का प्रमाण पत्र आवश्यक है. इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए mahadbtmahait.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें.

बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना से 18 किसान लाभान्वित
हुए !

इसी बीच सोलापुर जिले में अनुसूचित जनजाति के किसानों को स्थायी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जा रही बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना के 18 हितग्राहियों को वर्ष 2022-23 में लाभान्वित किया गया है और 10.90 लाख रुपये की सब्सिडी दी गई है.