Farming Super Machines : किसान कि आधी परेशानीया खतम करेगी ये सुपर मशीन वो भी इतने कम दाम मे ?

Farming Super Machines : परेशानीया खतम करेगी ये सुपर मशीन

  • किसान कि आधी परेशानीया खतम करेगी ये सुपर मशीन वो भी इतने कम दाम मे ?
  • अब एक ही मशीन से करें सोयाबीन, चना और धान की कटाई !

महाराष्ट्र पुणे के मोशी (Moshi) में 14 से 18 दिसंबर तक ‘किसान’ कृषि प्रदर्शनी (Kisan Agriculture Exhibition) का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में विभिन्न कृषि तकनीकों (Agriculture Technology) को रखा गया था.

सोयाबीन की कटाई का सीजन शुरू होते ही किसानों को मजदूरों की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है. इसलिए किसान फसल काटने में जल्दबाजी कर रहे हैं. लेकिन अक्सर थ्रेशर, मजदूर या बेमौसम बारिश समय पर फेल हो जाती है.
इसलिए कंपनी आरजी एग्री टेक्निकल ने इस समस्या का विकल्प ढूंढ निकाला है. इसी कंपनी की सोयाबीन कटाई मशीन अब बाजार में आ गई है. खास तौर पर सोयाबीन, चना और चावल की कटाई एक ही मशीन से की जा सकती है.

3 हजार हॉर्स पावर की क्षमता वाली इस मशीन की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस मशीन का कटर बार 7 फीट का है. साथ ही दोनों पत्तों के बीच की दूरी कम होती है. जिससे फसल की सही कटाई हो सके. साथ ही कंपनी ने 9000 हॉर्स पावर की एक मशीन बाजार में पेश की है.

इस मशीन में एसी केबिन है. साथ ही केबिन को भी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है.

खेत की फसलों पर छिड़काव करते समय पंप लोड परेशानी भरा होता है. साथ ही स्प्रे दवा पंप के जरिए पीठ या शरीर पर गिरती है. यह अक्सर शारीरिक नुकसान पहुंचाता है. उसी के समाधान के रूप में एक नया स्प्रे पंप बाजार में आ गया है.

आइए जानते हैं क्या हैं इस पंप के फीचर्स !

  1. इस पंप में चार पहिए लगे होते हैं. स्प्रेयर उस पर बैठकर स्प्रे कर सकता है. आपकी पीठ पर भार के साथ स्प्रे करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
  2. बगीचों में छिड़काव के लिए फायदेमंद. यह पंप रिचार्जेबल बैटरी से चलता है. बैटरी चार्जिंग 4 से 5 घंटे तक चलती है. पंप की कीमत एक लाख पैंतीस हजार है.