Soybean Market : सोयाबीन के रेट मे भारी गिरवट अब 2000 रूपये क्विंटल हि मिलेंगे भाव ?

Soybean Market : सोयाबीन के रेट मे भारी गिरवट अब 2000 रूपये क्विंटल हि मिलेंगे भाव ?

मार्केट मे सोयबीन की आवक बढने पर सोयाबीन के रेट मे गिरवट, किसानों कि चिंता बढी !

Soybean’s Market : आगामी खरीफ सीजन आते ही बाजार में सोयाबीन की आवक एकाएक बढ़ने लगी है.
दाम बढऩे की आशंका में भंडारित ये सोयाबीन अब निकलने लगी है.

कुछ ही दिनों में सोयाबीन का औसत भाव 50 रुपये घटकर 5 हजार रुपये से 4950 रुपये पर आ गया.

इस सीजन में सोयाबीन के दाम बढ़ने की उम्मीद में कई किसानों ने सोयाबीन नहीं बेची थी. सीजन के अंत में भाव ज्यादा नहीं बढ़ने से किसान अब सोयाबीन बेच रहे हैं। इससे बाजार का कारोबार बढ़ा है.

इस सप्ताह अकोल्या बाजार की समीक्षा से पता चलता है कि सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी है. यह एक हजार बोरी से बढ़कर अब चौवन हजार बोरी का बढ़ता हुआ ग्राफ है. सोयाबीन की आवक एक सप्ताह में इस मुकाम पर पहुंच गई है. गुरुवार (11वें) को सोयाबीन न्यूनतम 3500 और अधिकतम 5115 रुपये तक बिका. औसत दर 4950 रुपये थी.

Soybean Market : सोयाबीन के रेट मे भारी गिरवट अब 2000 रूपये क्विंटल हि मिलेंगे भाव ?
Soybean Market : सोयाबीन के रेट मे भारी गिरवट अब 2000 रूपये क्विंटल हि मिलेंगे भाव ?

 

किसान कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं किसान सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे.
ऐसे में कई किसानों ने सोयाबीन को बिना बेचे ही स्टोर कर लिया. ये किसान मूल्य वृद्धि का इंतजार कर रहे थे.

सीजन के लिए पैसों की जरूरत के चलते भंडारित सोयाबीन धीरे-धीरे बाहर आ रही है क्योंकि फसली कर्ज चुकाने के लिए पैसों की जरूरत है. बाजार के जानकारों ने संभावना जताई है कि आने वाले समय में यह आमदनी और बढ़ेगी.