Mukhyamantri Saur Krishi Yojana : मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना

Mukhyamantri Saur Krishi Yojana : मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना

किसानों के लिये बडी खबर योजना मे 30 हजार करोड़ का निवेश !

किसानों को कृषि के लिए दिन में बिजली मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सौर कृषि चैनल योजना-2 योजना (Agriculture Solar Scheme) की घोषणा की है.

किसानों को कृषि के लिए दिन में बिजली मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सौरकृषि वाहिनी योजना-2 योजना (कृषि सौर योजना) की घोषणा की है. सरकार ने इस योजना के लिए 28 हजार एकड़ जमीन लीज पर देने का फैसला किया है.

महावितरण होल्डिंग कंपनी के स्वतंत्र निदेशक विश्वास पाठक ने बताया कि इस योजना का कार्यान्वयन 2025 के अंत तक किया जाएगा और महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

इस योजना में किसानों से पट्टे पर लिए गए भूखंडों के लिए 50,000 रुपये प्रति एकड़ और 1,25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किराया दिया जाएगा. साथ ही यह लीज 25 साल के लिए होगी.

इस योजना के तहत किसानों से सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए महावितरण के मौजूदा बिजली सबस्टेशन से सटे पांच किलोमीटर के दायरे में जमीन ली जाएगी.

साथ ही, यदि यह भूमि सरकार के स्वामित्व में है, तो दस किलोमीटर के दायरे में भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजनाएँ स्थापित की जा सकती हैं. पाठक ने बताया कि शासकीय भूमि का एक रुपये नाममात्र का किराया देना होगा.

उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं होने पर किसानों से अपील की जायेगी तथा किसानों को इस योजना में भाग लेने वाले महावितरण के पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा.

Mukhyamantri Saur Krishi Yojana

यह है योजना !

  • परियोजना के लिए जमीन देने वाले किसानों को सालाना एक लाख रुपये प्रति हेक्टेयर किराया मिलेगा.
  • जमीन को 25 साल के लिए लीज पर देना होगा.
  • हर साल तीन फीसदी किराया बढ़ाया जाएगा.
  • जमीन मौजूदा बिजली सबस्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए.
  • सौर ऊर्जा परियोजनाओं वाली ग्राम पंचायतों को प्रति परियोजना 5 लाख रुपये का फंड दिया जाएगा.
  • योजना में भाग लेने के लिए किसानों को महावितरण के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा – https://mahadiscom.in/solar/

Animal Care : ऐसे बचाये गर्मी से पशु के स्वास्थ को !