Union Budget 2023 : बजट मे सरकार ने किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं की बरसात !

किसानों के लिये क्या है बजेट २०२३ मे ??

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitaraman) ने बुधवार (1) को केंद्रीय बजट 2023 (Union Budget 2023) पेश करते हुए कृषि क्षेत्र पर बड़ी धूम मचाई. सरकार ने किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं की बरसात की तस्वीर पेश की. वित्त मंत्री ने पिछले साल की तुलना में कई योजनाओं की शुरुआत की है.

इस साल के बजट में (Union Budget 2023) उर्वरकों के लिए करीब 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी का प्रस्ताव किया गया है. पिछले साल उर्वरक सब्सिडी का संशोधित प्रावधान करीब 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए था.

खाद्य उपदान हेतु लगभग 1 लाख 97 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है.पिछले साल का संशोधित प्रावधान करीब 2 लाख 87 हजार करोड़ रुपए था.

कृषि और सहायक उद्योगों के लिए लगभग 84 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है. पिछले साल के बजट में मूल प्रावधान 83 हजार 521 करोड़ रुपये था. बाद में संशोधित प्रावधान कर करीब 76 हजार किया गया.

इस साल के बजट (Union Budget 2023) में ग्रामीण विकास के लिए करीब 2 लाख 38 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान है. पिछले साल के बजट में मूल प्रावधान करीब 2 लाख 66 हजार रुपये और संशोधित प्रावधान करीब 2 लाख 43 हजार करोड़ रुपये था.

इस वर्ष महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए 60,000 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है. पिछले साल मूल प्रावधान 73 हजार करोड़ रुपए था, जबकि संशोधित प्रावधान करीब 89 हजार करोड़ रुपए था.

बजट (Union Budget 2023) से पहले चर्चा थी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों को दी जाने वाली राशि बढ़ाई जाएगी. वास्तव में, वह विफल रही. इस साल इस योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान है. पिछले साल मूल प्रावधान 68 हजार करोड़ रुपये और संशोधित प्रावधान 60 हजार करोड़ रुपये था.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये वित्तीय वर्ष 2023-24 में रू0 13,625 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है. पिछले साल संशोधित प्रावधान 12,376 करोड़ रुपये था और मूल प्रावधान 15,500 करोड़ रुपये था.

इस वर्ष यूरिया के लिए 1 लाख 31 हजार 100 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान है. पिछले साल संशोधित प्रावधान 1 लाख 54 हजार 98 करोड़ रुपये था.

यूरिया के अलावा अन्य उर्वरकों के लिए इस साल 44 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। पिछले साल संशोधित प्रावधान 71 हजार 122 करोड़ रुपए था.

इस वर्ष प्रधानमंत्री कृषि संचय योजना में 10 हजार 787 करोड़ रुपये का प्रावधान है. पिछले साल मूल प्रावधान 12,954 करोड़ रुपये था और संशोधित प्रावधान 8,085 करोड़ रुपये था.

केन्द्रीय बजट  UNION BUDGET –  Union Budget 2023 Ofiicial Website Link 

कृषि व्यवसाय पर सब्सिडी  Government Yojana List   3. प्रधानमंत्री किसान योजना