इस जुगाड से सब्जीयो कि खेती कर किसान ने सालभर मे कमायें १२ लाख रुपये !

इस जुगाड से सब्जीयो कि खेती कर किसान ने सालभर मे कमायें १२ लाख रुपये !

Farmer Success story – सब्जी की खेती से चमकी इस किसान की किस्मत इस किसान ने एक साल में सब्जी बेचकर 10 से 12 लाख रुपए कमा लिए.

किसान अब धान और गेहूं के अलावा अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं. इससे किसानों की आय में वृद्धि हुई है. बाग की खेती के बाद अब बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती की जा रही है.

सब्जी किसानों की आय बढ़ रही है. हजारों रुपए कमाने वाले किसान अब लाखों रुपए कमा रहे हैं. अब हम आपको एक ऐसे ही किसान के बारे में बताने जा रहे हैं.

सब्जी की खेती से चमकी इस किसान की किस्मत इस किसान ने एक साल में सब्जी बेचकर 10 से 12 लाख रुपए कमा लिए.

रामेश्वर ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा की. शुरुआत में वह इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइडिंग पर काम कर रहे थे. उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं थी. इस तरह उनका परिचय महाराष्ट्र के एक प्रगतिशील किसान उमेश गाड़े से हुआ. रामेश्वर ने उमेश गाड़े से कृषि सीखी.

जमीन का पट्टा पांच साल के लिए रामेश्वर सुथार ने पांच साल के लिए जमीन लीज पर ली थी. इस फार्म में वे स्ट्रॉबेरी उगाते हैं. इससे उन्हें लाखों रुपए मिल रहे हैं. उमेश गाड़े की आमदनी देखकर रामेश्वर ने भी खेती शुरू कर दी.

उसके बाद रामेश्वर ने सब्जी लगाई. टमाटर, शिमला मिर्च आदि लगाए थे. इसके अलावा वे गोबी भी लगते इसका फायदा रामेश्वर को हुआ.

ड्रिप सिंचाई द्वारा सिंचाई रामेश्वर सुथार ने टमाटर ग्रेडिंग मशीन बनाई है. इस मशीन से वे अलग-अलग आकार के टमाटर निकालते हैं. इसके बाद इसे पैक करके बाजार में भेजा जाता है. अब वे दवा छिड़काव की मशीन भी बनाने जा रहे हैं.

इस जुगाड से सब्जीयो कि खेती कर किसान ने सालभर मे कमायें १२ लाख रुपये !
इस जुगाड से सब्जीयो कि खेती कर किसान ने सालभर मे कमायें १२ लाख रुपये !