Animal Feed : दुधारू पशुओं के लिए संतुलित आहार का ऐसे करे व्यवस्थापन ओर कमायें लाखो का मुनाफा !

  • दुधारू पशुओं को संतुलित आहार (Balanced Diet For Milch Animal) देना जरूरी है. इसके लिए एक उत्तम आहार (Animal Diet Management) की योजना बनानी चाहिए
  • पशुओं के लिए संतुलित आहार में गीला चारा, सूखा चारा और पूरक आहार का उचित अनुपात महत्वपूर्ण है.
  • पशुओं को गीला चारा देते समय एक पत्नीक व द्विविवाही वर्ग का चारा मिला दें. एकदाल वर्ग के चारे में मक्का, ज्वार, बजरी, पारा घास, नेपियर घास, धारवाड़ संकर नेपियर-6 आदि शामिल हैं.
  • चारे में प्रोटीन कम और स्टार्च अधिक होता है. द्विबीजपत्री वर्ग के लोबिया, लहसुन घास, बरसीम, स्टलाई, दशरथ घास की चारा फसलों में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है.
  • पशुओ के लिये चारे का किया गया योग्य नियोजन दूध उत्पादन को बढाता है. ईसी लिये दुग्ध उत्पादन व्यवसाय मे सफलता के लिये पशुओ के चारे का नियोजन महत्वपुर्ण है.