MahaDBT : महाडीबीटी पोर्टल पर 24 घंटे आवेदन की सुविधा !

MahaDBT : महाडीबीटी पोर्टल पर 24 घंटे आवेदन की सुविधा !

सोशल मीडिया पर फैलाए गये अफवाओ पर ध्यान ना दे किसानों से कृषी विभाग कि अपील !

किसानों को आवेदन करने की सुविधा महाडीबीटी पोर्टल पर 24 घंटे उपलब्ध है. और कृषि विभाग के माध्यम से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की गई है.

Latest Agriculture News – किसानों को आवेदन करने की सुविधा महाडीबीटी (MahaDBT Portal) पोर्टल पर 24 घंटे उपलब्ध है. और कृषि विभाग (Agriculture Department) द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की गई है.

राज्य सरकार के कृषि विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु महाडीबीटी पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है, हालांकि महाडीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं ड्रॉ की अंतिम तिथि 15 मई तक एवं 15 मई के बाद ऑनलाइन किसान चयन लगभग 2 से 3 महीने तक जारी नहीं किया जाएगा.

इस सामग्री के संदेश अज्ञात लोगों द्वारा विभिन्न समुदायों के माध्यम से भेजे गए हैं. मीडिया पर फैलाए जा रहे हैं.
महाडीबीटी पोर्टल को लेकर कृषि विभाग की ओर से ऐसा कोई संदेश या सूचना नहीं दी गई है, कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है. किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 24 घंटे सुविधा उपलब्ध है.

साथ ही कृषि विभाग की ओर से कहा गया है कि किसानों द्वारा किए गए आवेदन के अनुसार और आवश्यकता के अनुसार हर हफ्ते बहुत सारे लागू घटक निकाले जाते हैं.

इस बीच कृषि विभाग ने भी किसानों से अपील की है कि वे पोर्टल https://mahadbt.maharashtra.gov.in/ पर शेतकारी योजना के विकल्प में जाकर विभिन्न लाभ घटकों के लिए आवेदन करें.

MahaDBT
MahaDBT

      Image by wayhomestudio on Freepik