Onion Subsidy – प्याज सबसिडी के लिये ३० एप्रिल तक करे आवेदन !

Onion Subsidy – प्याज सबसिडी के लिये ३० एप्रिल तक करे आवेदन !

प्याज उत्पादक किसानों के लिये महत्वपूर्ण खबर !

राज्य सरकार ने 1 फरवरी से 31 मार्च 2023 की अवधि के दौरान कृषि उपज बाजार समिति, निजी बाजार, प्रत्यक्ष विपणन लाइसेंस धारक या नाफेड खरीद केंद्र (NAFED Procurement) को प्याज बेचने वाले किसानों को प्याज सब्सिडी प्रदान (Onion Subsidy) करने का निर्णय लिया है.

इसके लिए आवेदन की अवधि 3 से 20 अप्रैल थी.
लेकिन चूंकि हजारों किसानों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, इसलिए विपणन निदेशालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है.

इस संबंध में उप निदेशक विपणन मोहन निंबालकर के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया गया है.

फरवरी 2023 की शुरुआत से खरीफ प्याज के दाम में गिरावट और विभिन्न किसान संघों और किसानों की ओर से सब्सिडी की मांग को देखते हुए 350 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम 10 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी दी जा रही है.

इस अनुदान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 से 20 अप्रैल थी. लेकिन कई किसानों ने अभी तक प्याज सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं किया है. इसलिए, प्याज उत्पादकों, बाजार समिति के अधिकारियों आदि ने आवेदन जमा करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की मामला निदेशालय विपणन के संज्ञान में आने के बाद यह निर्णय लिया गया है.

विस्तार को लेकर पानन ने मुंबई को छोड़कर जिले की सभी सहकारी समितियों के जिला उप पंजीयकों को पत्र लिखा है. निंबालकर ने बताया कि विस्तारित अवधि की सूचना जिले के सभी बाजार समितियों, निजी बाजारों, प्रत्यक्ष विपणन अनुज्ञप्तिधारियों एवं नेफेड के क्रय केन्द्रों को दी जायेगी.