Chana Procurement – लक्ष्य पुरा होने से रुकी हुई चना खरेदी सोमवार से होगी सुरु !

Chana Procurement – लक्ष्य पुरा होने से रुकी हुई चना खरेदी, सोमवार से होगी सुरु !

किसानों के लिये राहत भरी खबर क्रेता नोडल एजेंसी को खरेदी करने के निर्देश !

Chana Market Update लक्ष्य पूरा होने के कारण जिले में चना खरीद (Chana Procurement) करीब 25 दिनों से बंद है. प्रशासन ने एक नया वृद्धिशील लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके अनुसार सोमवार (8 तारीख) से फिर से चना खरीदा जाएगा. जिलाधिकारी ने इसके लिए संबंधित क्रेता नोडल एजेंसी को निर्देश दे दिए हैं.

राज्य के सात से आठ जिलों में खरीद लक्ष्य पूरा MSP होने के कारण चने की खरीद बंद कर दी गयी. इससे हजारों किसान जमीन खो रहे हैं. इन किसानों में खासा उत्साह था. इसको लेकर किसानों व जनप्रतिनिधियों ने सरकार से लक्ष्य बढ़ाने की मांग की.

नतीजतन, अब सरकार ने लक्ष्य को पूरा करने वाले जिलों को लक्ष्य बढ़ा दिया है. इसके अनुसार अब बुलढाणा जिले में एक लाख 47 हजार 296 क्विंटल चना खरीदी का नया लक्ष्य दिया गया है.

इससे पहले करीब साढ़े छह लाख क्विंटल चने की खरीद हो चुकी है. इस वर्ष संबंधित जिले में कुल उत्पादन का 25 प्रतिशत चना नेफेड के माध्यम से खरीदा जा रहा है. इस हिसाब से जिले को 6 लाख 58 हजार क्विंटल का लक्ष्य मिला था.

Chana Procurement
Chana Procurement

बुलढाणा जिले में केन्द्र सरकार की आधार मूल्य उपार्जन योजना के तहत नैफेड की ओर से चना उपार्जन प्रक्रिया संचालित की जा रही है.

इसके लिए कोआपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन, विदर्भ मार्केटिंग फेडरेशन, महाएफपीसी, पृथाशक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, विदर्भ एग्रीकल्चर एंड एलाइड प्रोड्यूसर कंपनी, महाकिसान संघ एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी, महाकिसान वृद्धि एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी, महास्वराज्य फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी जैसी 8 नोडल एजेंसियां ​​खरीद को क्रियान्वित कर रही हैं.

यह भी सुझाव दिया गया है कि जिन किसानों को खरीदी के संदेश प्राप्त हुए हैं, वे अपना चना बिक्री के लिए संबंधित केंद्र पर ले जाएं.