Sugar Industry – राज्य मे चिनी उद्योग का टर्नओव्हर 1 लाख करोड !

Sugar Industry – राज्य मे चिनी उद्योग का टर्नओव्हर १ लाख करोड !

Sugar Industry – राज्य का 2022-23 गन्ना पेराई सीजन (Sugarcane Crushing Season) एक लाख करोड़ से अधिक के कारोबार और किसानों को अब तक 31,861 करोड़ रुपये के एफआरपी (FRP) के साथ सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है.

राज्य का गन्ना पेराई सत्र 2022-23 अब तक एक लाख करोड़ से अधिक का कारोबार और किसानों को 31 हजार 861 करोड़ रुपये की एफआरपी के साथ सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है. यह पहली बार है जब राज्य ने इतना रिकॉर्ड कारोबार हासिल किया है.

किसानों ने 210 चीनी मिलों को 1321 लाख टन गन्ने की आपूर्ति की। इससे 10.5 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है और औसत अर्क 10 प्रतिशत पर आ गया है.

जैसा कि राज्य की वार्षिक इथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) क्षमता 244 करोड़ हो गई है, चीनी उद्योग फलने-फूलने जा रहा है, ”चीनी आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने कहा.

इस साल का 121 दिन का शुष्क मौसम बिना किसी बड़े हंगामे के बीत गया. प्रदेश में कहीं भी किसानों के लिए गन्ना नहीं बचा है.

किसानों को 31 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा यानी करीब 95 फीसदी एफआरपी का भुगतान भी किया जा चुका है. इस साल 24 लाख किसानों ने गन्ने का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। चीनी मिलों का विस्तार भी देश में सबसे तेजी से हुआ है.

इसलिए फैक्ट्रियों की स्क्रीनिंग क्षमता अब 8.82 लाख टन प्रतिदिन हो गई है. इसने गन्ने की खेती की राज्य की नंबर एक नकदी फसल बनने की यात्रा शुरू की है.

राज्य में इथेनॉल उत्पादन क्षमता 244 करोड़ लीटर हो गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस साल फैक्ट्रियों को 132 करोड़ लीटर का कोटा मंजूर किया है.

जिसमें से 48 करोड़ लीटर एथेनॉल की आपूर्ति की जा चुकी है. इथेनॉल की वजह से राज्य का फसल सीजन अब 15 अप्रैल के बाद नहीं चलेगा.

इसी बीच प्रदेश में इस वर्ष 900 हार्वेस्टर लगाने की स्वीकृति मिल गई है. 54 फैक्ट्रियों के विस्तार की मंजूरी दी गई है. 5 नई फैक्ट्रियां शुरू करने का प्रस्ताव है. हालांकि आयुक्त ने यह भी कहा कि लाइसेंस के बावजूद 40 फैक्ट्रियां नहीं लग पाई हैं.

Sugar Industry
Sugar Industry

इस अवसर पर चीनी निदेशक यशवंत गिरी (वित्त), उत्तम इंदलकर (प्रशासन), संयुक्त निदेशक मंगेश टिटकारे (स्थापना), राजेश सुरवसे (वित्त), संतोष पाटिल (अनुषंगी) उपस्थित थे.

ये है ऋतु के लक्षण :

  •  कुल गन्ना साइलेज…1052.88 लाख टन
  • कुल चीनी उत्पादन…105.31 लाख टन
  • औसत चीनी का सत्त…10 प्रतिशत (प्लस एक से डेढ़ प्रतिशत इथेनॉल का सत्त अतिरिक्त होगा)
  •  औसत शुष्क दिन…121
  • अधिक से अधिक बादल वाले दिन…164
  • कम से कम बादल वाला दिन…7
  •  स्थापित छनाई क्षमता में वृद्धि…0.45 लाख टन

https://indiansfarmer.com/

http://www.mahasugarfed.org/

Mango variety named after master blaster Sachin Tendulkar – आम की किस्म को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम

NEET UG 2023 Download Admit Card – नीट २०२३ का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे ओर इस वेबसाईड से करे एडमिट कार्ड डाउनलोड !

Farmer Success Stories – दुग्ध व्यवसाय से किसान कमा रहा है 2 लाख रूपये महिना !

Agri Mobile App : किसानों के हर जरुरत के लिये मोबाईल अँप – 2023


We Indians Farmer are the group of youngsters who love to Help the people and belong from strong agriculture background with highly professional knowledge about Agriculture, as we know India is the agricultural country But our Indians Farmer is not so close to the technology even after the big revolutions in the field of technology, as knowing the fact we are here to help you, answer your all the questions with the best of our knowledge in Agriculture by using Mordent Technology.
Our website IndiansFarmer.com is trying to share the best about Agriculture via digital platform with all the dignity and faith for Betterment in the field of agriculture.