Silk Cocoon Market : अब किसान कर सकते है रेशम उद्योग का संपूर्ण मॅनेजमेण्ट एक मोबाईल अँप से ?

Silk Cocoon Market : अब किसान कर सकते है रेशम उद्योग का संपूर्ण मॅनेजमेण्ट एक मोबाईल अँप से ?

सिल्क फंड मार्केट मैनेजमेंट सिस्टम ऐप लॉन्च !

Silk Cocoon Market : जिला रेशम विकास अधिकारी कार्यालय ने एक अप्रैल से रेशम कोकून बाजार प्रबंधन प्रणाली (ऐप) का शुभारंभ किया है. इस विकसित प्रणाली के माध्यम से, किसानों को बाजार में रेशम कोकून की दैनिक कीमत, प्रतिनिधि रूप में कवर का प्रतिशत, गांव, तालुका, कुल कोकून का जिलेवार आगमन, रेशम उद्योग की तकनीकी जानकारी, रेशम सलाह, मौसम देखने की सुविधा है. उनके मोबाइल फोन पर पूर्वानुमान की जानकारी.

फिलहाल ओपन रेट जालन्या के सिल्क मार्केट में खरीद-बिक्री के आधार पर अवलोकन और व्यापारियों के अनुभव के आधार पर कहा जाता है. यदि उक्त दर किसान द्वारा स्वीकार कर ली जाती है, तो खरीद और बिक्री की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

अभी तक जालना जिले सहित अन्य जिलों के करीब 1817 किसानों ने इस एप को डाउनलोड कर उपयोग करना शुरू कर दिया है. जैसे-जैसे किसानों को इसका लाभ मिल रहा है, वैसे-वैसे किसानों में ऐप डाउनलोड करने का रुझान बढ़ा है.

1 अप्रैल, 2023 से किसानों और रेशम निधि बाजार से संबंधित विकसित प्रणाली का वास्तविक उपयोग शुरू हो गया है. हर रेशम किसान अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर पर जाकर सिल्क कोकून मार्केट जालना टाइप कर ऐप इंस्टॉल कर सकता है.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.atm.reshim.jalna

Silk Cocoon Market : अब किसान कर सकते है रेशम उद्योग का संपूर्ण मॅनेजमेण्ट एक मोबाईल अँप से ?
Silk Cocoon Market : अब किसान कर सकते है रेशम उद्योग का संपूर्ण मॅनेजमेण्ट एक मोबाईल अँप से ?

 

103 टन फंड की खरीदारी जालना कृषि उपज मंडी समिति में पायलट आधार पर चल रहे रेशम के ज्वार खरीद बाजार में 1 अप्रैल से यानी 7 मई तक ऐप के चालू होने से 103 टन रेशम की बिक्री हुई. इस फंड में विभिन्न जिलों के करीब 1071 किसान शामिल थे.

जालना बाजार समिति में रोजाना कम से कम 4 टन फंड आ रहा है. औसतन 48 लॉट के फंड बेचे जाते हैं. रेशम निधि के क्रय-विक्रय के प्रभारी भरत जयभाये ने बताया कि इन शेयरों की कीमत 200 से 525 रुपये प्रति किलो तक है.