Farmer Success Stories – दुग्ध व्यवसाय से किसान कमा रहा है 2 लाख रूपये महिना !

Farmer Success Stories – दुग्ध व्यवसाय से किसान कमा रहा है २ लाख रूपये महिना !

दुग्ध व्यवसाय से ही खरीदा ४ एकर खेत, किसान की सफलता भरी कहाणी !

Farmer Success Stories : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में किसान पिछले चार सालों से लगातार भारी बारिश का सामना कर रहे हैं. इसलिए, इस अवधि के दौरान बड़े पैमाने पर फसलों के नुकसान के कारण किसानों की वित्तीय आय में कमी आई है. इसलिए कई किसान कृषि के साथ संयुक्त उद्यम के रूप में अलग-अलग प्रयोग कर रहे हैं.

राज्य में सफलता की कई कहानियां हैं कि इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. इसी बीच ऐसा ही एक सफल प्रयोग छत्रपति संभाजी नगर के पैठण तालुक के एक किसान ने किया है. डेयरी फार्मिंग को कृषि से जोड़कर उन्होंने लाखों रुपए का मुनाफा कमाया है. इस किसान का नाम राजू करदिले है.

पैठन तालुक के वाघाड़ी गांव के राजू करदिले कई सालों से पुश्तैनी जमीन पर खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. लेकिन कृषि में कम आय और लगातार प्राकृतिक आपदाओं के कारण उन्होंने कृषि के साथ-साथ दूध का व्यवसाय भी एक साइड बिजनेस के रूप में करने का फैसला किया. लेकिन आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने शुरुआत में रिस्क लिया.

लेकिन आज उनके पास 18 गाय और 5 भैंसें हैं. खास बात यह है कि उन्होंने दिखा दिया है कि इससे उन्हें महीने का थोड़ा बहुत नहीं बल्कि करीब दो लाख रुपए मिल रहे हैं.

राजू कार्दिले के पास 30 गुंटा का पुश्तैनी खेत था. इनके साथ ही उन्होंने भैंस को साइड बिजनेस के तौर पर अपना लिया. परिवार के सदस्यों के सहयोग और स्वयं की मेहनत से उन्होंने डेयरी व्यवसाय में प्रगति की.

धीरे-धीरे आमदनी बढ़ती गई और आज उनके पास 18 गायें और 5 भैसे हैं. दिलचस्प बात यह है कि आज उन्होंने इस डेयरी व्यवसाय से चार एकड़ जमीन खरीदी है. साथ ही दो मंजिला बेंगला भी बनाया गया है.

Farmer Success Stories
Farmer Success Stories

आज भी वे प्रतिदिन 200 से 250 लीटर दूध डेयरी में भेजते हैं. जिसमें उन्हें दो लाख रुपये प्रति माह की आय प्राप्त होती है. कार्दिले कहते हैं कि पशुओं से प्राप्त खाद से उनकी कृषि को भी लाभ हो रहा है.

कार्दिले ने गायों के लिए मुफ्त गौशाला की स्थापना की है. फ्री सर्कुलेशन के कारण गाय स्वस्थ रहती हैं. साथ ही दूध की मात्रा अच्छी रखने के लिए गायों को घास, कड़ाबा, मक्का, पेंड, गन्ना जैसे चारा देने के लिए कुट्टी मशीन का प्रयोग किया जाता है. कार्दिले ने यह भी कहा कि इस व्यवसाय के कार्य में उन्हें अपने परिवार का बहुमूल्य सहयोग मिल रहा है.

#Farmer Success Stories

https://indiansfarmer.com/

https://pib.gov.in/

सफलता की कहानी

 

NEET UG 2023 Download Admit Card – नीट २०२३ का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे ओर इस वेबसाईड से करे एडमिट कार्ड डाउनलोड !

Turmeric Cultivation : हलदी फसल कि संपूर्ण जाणकारी !

2023 – Latest Milk Rate : दूध के दाम मे भारी गिरावट, दुग्ध उत्पादको के लिये चिंता बढी !

Dairy Business 2023 : दुग्ध उत्पादक किसानो पे दोहरा संकट !

We Indians Farmer are the group of youngsters who love to Help the people and belong from strong agriculture background with highly professional knowledge about Agriculture, as we know India is the agricultural country But our Indians Farmer is not so close to the technology even after the big revolutions in the field of technology, as knowing the fact we are here to help you, answer your all the questions with the best of our knowledge in Agriculture by using Mordent Technology.
Our website IndiansFarmer.com is trying to share the best about Agriculture via digital platform with all the dignity and faith for Betterment in the field of agriculture.